जीएसटी काउंसिल के द्वारा रविवार को नई दिल्ली में आयोजित बैठक में फैसला लेते हुए आम उपयोग और अन्य जरुरी चीजों पर से टैक्स रेट को घटा दिया गया है. काउंसिल ने कारोबारियों के लिए ऑडिट और एकाउंट्स से जुड़े कई नियमों को भी मंजूरी दे दी है.
बैठक में जीएसटी काउंसिल ने 66 आइटम्स के रेट में बदलाव किया है. कलरिंग बुक्स, काजू, किशमिश,प्रिंटर, सिनेमा टिकट, आचार,मुरब्बा, अगरबत्ती जैसे अन्य चीजों के टैक्स रेट को कम किया है. उद्योग जगत के सिफारिश के बाद यह फैसला लिया गया.
वहीं जीएसटी काउंसिल के अध्यक्ष केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि राज्यों और उद्योग जगत सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने मिलकर 133 वस्तुओं और सेवाओं पर लगी प्रस्तावित दर पर कौंसिल को समीक्षा करने का आग्रह किया था. इसमें से कौंसिल ने 66 वस्तुओं पर प्रस्तावित दर में संशोधन किया है.
फोटो -पीटीआई