नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है. गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल चुनाव नहीं लड़ेंगी. खबरों के मुताबिक नारणपुर सीट से आनंदीबेन पटेल चुनाव लड़ सकती थी लेकिन इस सीट से कौशिक भाई पटेल को टिकट दिया गया है.
पढ़ें: गुजरात चुनाव: बीजेपी ने 34 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की
आनंदीबेन पटेल के करीबी माने जाने वाले भूपेंद्र पटेल को घाटलोदिया से टिकट मिला है. गुजरात चुनाव बीजेपी के लिए नाक की लड़ाई बन चुकी है. सरकार के 50 मंत्री चुनाव प्रचार के लिए गुजरात में डटे हुए हैं. सोमवार से पीएम मोदी भी गुजरात के चुनावी रण में कूद जाएंगे.
