नई दिल्ली. डेरा सच्चा सौदा के एक प्रमुख अधिकारी दिलावर इंसा को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे पानीपत से पकड़ा गया है. हरियाणा पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने गुरुवार को बताया कि दिलावर इंसा को पानीपत से गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को उन्हे पंचकुला अदालत में पेश किया जाएगा.
दिलावर इंसा गुरमीत राम रहीम के करीबी माने जाते हैं. वे डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता भी हैं. उनपर अाइपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज किए गए थे.
अदालत द्वारा फैसला सुनाये जाने के बाद से ही दिलावर इंसा फरार चल रहे थे. गुरमीत राम रहीम के सजा सुनाए जाने के बाद हरियाणा और पंजाब में फैली हिंसा के मामले में पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. मालूम हो कि गुरमीत राम रहीम को पंचकुला अदालत द्वारा बलात्कारी ठहराये जाने के बाद पंजाब और हरियाणा में भड़की हिंसा में 40 लोगों की जानें चली गयीं थीं.