हमीरपुर. हमीरपुर जिला के बडसर विधानसभा क्षेत्र के घरयाणी दरवारियां के लोग बरसात में भी पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. यहां नलों में पिछले 15 दिनों से पानी की एक भी बूंद नहीं टपकी है. मजबूरन गांववालों को बरसात के दिनोंं में खड्डे का गंदा पानी पीना पड़ रहा है.
इन लोगों के लिए न तो कोई हैंडपंप की सुविधा उपलब्ध है, न ही कोई प्राकृतिक जलस्त्रोत है. इसलिये यहां लोग पूरे साल नलों के पानी पर ही निर्भर रहते है. लेकिन पिछले कई दिनों से पानी न आने के कारण खड्डे का गंदा पानी ही पीना पड़ रहा है. जिससे संक्रामक बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ रहा है.
हाल ही में सरकार ने लोगों को पर्याप्त साफ पानी उपलब्ध करवाने के लिये इस परियोजना का बजट करीब 70 लाख रूपये बढ़ाया है. इसके बावजूद लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है.
स्थानीय निवासी मदन लाल व वलवीर सिंह का कहना है कि उनके नलों में पानी न पंहुचने की समस्या पिछले लम्बे समय से है. गर्मियों के मौसम में मात्र दो बार नलों में पानी आया है. अब बरसात के दिनों में भी 15 दिन बीत चुके है. लेकिन पानी की एक बूंद तक नहीं है. खड्डे का पानी बरसात के कारण गंदा हो रहा है. जिस कारण पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है. सम्बधित विभाग के कर्मचारियों को इस समस्या के बारे हजारों बार बताया जा चुके है लेकिन विभागीय कर्मचारी कान में तेल डाल कर बैठे हैं. लिहाजा इन लोगों ने आईपीएच विभाग के आला अधिकारियों से गुहार लगाई है.
