नई दिल्ली. सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इंटर ज़ोन वाइल्ड कार्ड मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने तेलुगु टाइटंस को 32-30 से हरा दिया. इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स के वजीर सिंह और तेलुगु टाइटंस के राहुल चौधरी व निलेश सालुके ने सुपर 10 लगाया.
मुकाबला काफ़ी कांटे का चल रहा था. दोनों ही टीम के रेडर ने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन दिखाया, लेकिन तेलुगु के डिफेंस की ओर से 7 असफ़ल टैकल ने मैच में अंतर ला दिया.
वहीं तेलुगु के स्टार रेडर राहुल चौधरी सुपर 10 लगाते हुए प्रो कबड्डी में 700 पॉइंट्स के आंकड़े तक पहुँच गए हैं.
जयपुर की उम्मीद कायम
दूसरे मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर ने अपनी उम्मीद अभी भी कायम रखी है. जयपुर ने यू मुंबा को 36-32 से हराया. हालाँकि पहले हाफ़ की समाप्ति के बाद यू मुंबा ने 16-15 की बढ़त बना ली थी. लेकिन दूसरे हाफ़ में जयपुर ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए यू मुंबा को 2 बार ऑल आउट कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया.
जयपुर की ओर से कप्तान मंजीत ने 6 टैकल अंक जुटाए, तो रेड में जसवीर सिंह ने 9 अंक हासिल किए.