रामपुर बुशहर(शिमला). पार्वती लोकमंच ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से रामपुर खंड में कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया. बुधवार को पारंपरिक नृत्य और गान के माध्यम से पुराना बस अड्डे पर सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई.
इन योजनाओं में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय एंबुलैंस, जननी एक्सप्रैस 102, हृदय रोग, स्वच्छता, पीलिया और जलजनित बीमारियों आदि की जानकारी गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई. यह कार्यक्रम रामपुर खंड के अंतर्गत, झाकड़ी, ज्यूरी, गानवी, सराहन, किन्नू, दोफदा, गोपालपुर, लालसा, नोगली, तकलेच, देवठी में किए जाएंगे. इसके साथ ही बाहली, नरैण, दत्तनगर और नीरथ में भी स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता प्रस्तुतियां दी जाएंगी. इस अवसर पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक केसी जिस्टू और अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे.