मंडी(सरकाघाट). कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर ने अपने चुनाव अभियान के तहत ब्लड़वाड़ा तहसील मुख्यालय व करनी, हर्ल्याण, नरोला और खनोट गाँवों में गये.
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का समूचा विकास कांग्रेस पार्टी की देन है और अगर लोगों का आशीर्वाद मिला तो एक युवा होने के नाते सभी क्षेत्रों का एक समान विकास करवाने में पीछे नही हटूंगा. इस अवसर पर उनके साथ पूर्व जिला परिषद सदस्य लता ठाकुर, सुलपुरबही पंचायत प्रधान रिंकू चन्देल बीडीसी उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ठाकुर व अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी चुनावी प्रचार में भाग लिया.