शिमला. 12 नवंबर को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 29 अक्टूबर को नामांकन वापसी के बाद कांग्रेस व भाजपा के स्टार प्रचारक चुनावी प्रचार को धार देंगे. भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी वाड्रा के कार्यक्रम को लेकर तारीखें तय हो गई हैं.
प्रधानमंत्री मोदी चारों संसदीय क्षेत्रों में जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच और नौ नवंबर को प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों चुनावी रैलियां करेंगे. मंडी जिले के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के जवाहर पार्क में पांच नवंबर को उनकी पहली रैली होगी. पिछली बार यानी 2017 के चुनाव में भी मोदी ने इसी मैदान में रैली कर प्रदेश की जनता से 68 कमल मांगे थे.
मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी भी हिमाचल में चुनाव प्रचार करेंगे. इनकी रैलियों की तिथियां जल्द ही तय की जाएंगी. प्रधानमंत्री की अन्य रैलियों की तिथि व स्थान तय नहीं हुआ है.
प्रियंका 31 से संभालेंगी मोर्चा
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 31 अक्टूबर को मंडी में रैली से पहले कुल्लू में रोड शो करेंगी. प्रियंका तीन नवंबर को चंबा में रैली को संबोधित करेंगी. इसी दिन नगरोटा बगवां में रोड शो होगा. सात नवंबर को हमीरपुर में रोड शो और ऊना में रैली होगी. 10 नवंबर को प्रियंका शिमला में रोड शो के बाद नाहन में रैली को संबोधित करेंगी.
राहुल के आने पर संशय
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आने का अभी तक कोई कार्यक्रम तय नहीं है. वह भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं, इसलिए माना जा रहा है कि प्रचार के लिए हिमाचल नहीं आएंगे. हालांकि, स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम है. सोनिया गांधी भी प्रचार से दूर ही रहेंगी.
अमित शाह 30 को नादौन में
गृह मंत्री अमित शाह 30 अक्टूबर को नादौन विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. चुनाव मीडिया प्रभारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि अमित शाह की जनसभा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. नादौन विधानसभा क्षेत्र में रैली के लिए स्थान का चयन करके पार्टी नेतृत्व को सूचना भेजी जाएगी.