सोलन. हिमाचल की बेटियां किसी से कम नहीं है यह बात हिमाचल की बेटियों ने मुंबई में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल कर साबित कर दिया है. बता दें कि फेडरेशन कप ऑफ इंडिया की तरफ से मुंबई में 9 से 12 फरवरी तक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसके लिए कहलूर खेल परिसर में हिमाचल कबड्डी खिलाड़ियों के लिए आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रखा गया. जिसमें इन महिला खिलाड़ियों ने कठोर मेहनत की और उनकी इसी मेहनत ने हिमाचल महिला टीम को भारत में दूसरे पाएदान पर खड़ा कर दिया.
सोलन की दो खिलाड़ी
हिमाचल की महिला टीम की कप्तान प्रियंका नेगी की अगुवाई में जीत हासिल कर हिमाचल पहुंची टीम का सोलन में भव्य स्वागत किया गया. हिमाचल की इस विजेता टीम में शामिल दो खिलाड़ी सोलन से हैं जिसके चलते सोलन शहर में भी ख़ुशी की लहर देखी गई है. हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम में कप्तान प्रियंका नेगी, उप-कप्तान कविता सदस्य निधि, ज्योति, पुष्पा, ललिता, विशाखा, सुषमा, भावना, रीना और सारिका शामिल है.
खेल मंत्रालय से आग्रह
इस मौके पर टीम की कैप्टन प्रियंका नेगी ने कहा की हिमाचल की बेटियों ने हिमाचल का नाम रौशन किया है. वह चाहती हैं कि जिस तरह से खिलाड़ी आंचल को सरकार ने प्रोत्साहित किया था उसी तर्ज पर उन्हें भी नकद ईनाम से प्रोत्साहित किया जाए. उन्होंने खेल मंत्रालय से भी आग्रह किया है कि खेल में किसी भी तरह की राजनीति हावी न हो और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें ताकि वह भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकें.
“कद ईनाम से उनका हौंसला बढ़ाती हैं”
प्रियंका ने कहा कि उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की थी और वह महज एक अंक से पीछे रहीं नहीं तो गोल्ड मैडल उनका ही होता. उन्होंने कहा कि वह भविष्य में और भी कड़ी मेहनत करेंगी और प्रदेश का नाम रौशन करेंगी. वहीं सोलन की खिलाड़ी विशाखा ने कहा कि हिमाचल के खिलाड़ियों को भी अच्छा प्रदर्शन करने पर पंजाब और हरियाणा की तर्ज पर नकद ईनाम मिलना चाहिए. अगर सरकार नकद ईनाम से उनका हौंसला बढाती है तो वह खेलों में और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.