हमीरपुर. राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा है कि पिछले साढ़े चार साल सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में स्वर्णिम दौर के साक्षी रहे हैं. इस हल्के को एक से बढ़कर एक विकास के नायाब तोहफे मिले हैं. हलके में पूर्ण हो चुके विकास के प्रोजेक्टों का लोकार्पण करने और जनता को नए तोहफे देने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जल्दी ही सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे.
राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी हुई थी. ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर की हस्ती व रुतबा मिटाने की कोशिशें की गई. विकास कार्यों पर ग्रहण लगा रहा, लेकिन पिछले साढ़े चार सालों के दौरान सुजानपुर शहर ही नहीं बल्कि समूचा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र विकास की नई क्रांति का गवाह बना है. लोगों ने पूर्व सरकार के कार्यकाल और इन साढे चार सालों में हल्के में हुए व्यापक बदलाव को साफ महसूस किया है.
राणा ने बताया कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के जिन दुर्गम स्थलों तक सड़क पहुंचने की लोगों ने कल्पना भी नहीं की थी, वहां पर भी सड़क और अन्य सुविधाएं पहुंचाई गई है. सड़क, शिक्षा, पेयजल व सिंचाई क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए और सुजानपुर नगर खासतौर पर एक आदर्श नगर के रूप में उभरकर सामने आया है.
राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर में एसडीएम कार्यालय खोलकर लोगों की लंबे अरसे से चली आ रही मांग पूरी की गई. करोड़ों रुपए की लागत से यहां मिनी सचिवालय का काम युद्धस्तर पर चल रहा है.
उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने विकास की क्रांति को महसूस किया है.
