हमीरपुर. चुनावी वर्ष में सरकार नौकरियों की लुभावनी घोषणाएं कर रही है. यह मात्र बेरोजगारों को छलने का एक प्रयास है. ये बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दिए एक प्रेस बयान में कही. प्रो० धूमल ने कहा की वर्ष 2012 में प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देंगे. ऐसे लुभावने वायदे कर कांग्रेस सत्ता पर काबिज हुई थी. लेकिन साढ़े चार साल प्रदेश के लाखों बेरोजगार भत्ते की राह देखते रहे. झूठ बोलने वाली कांग्रेस ने वर्ष 2003 में भी हर घर से एक व्यक्ति को रोजगार देने का वायदा किया था जो कभी भी पूरा नहीं हुआ.
प्रो० धूमल ने कहा कि कांग्रेस सत्ता के बचे कुछ आखिरी दिनों में प्रदेश की भोली भाली जनता को ठगने का प्रयास कर रही है. नौकरियों की लुभावनी घोषणाएं इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है. इसके अलावा धूमल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल तक कितने ही शिक्षण संस्थान बिना फैकल्टी के, शिक्षकों के अभाव में चलें हैं. छात्रों को कितनी मुसीबतों का सामना करने पड़ा है. बिना फैकल्टी के कोलेजों में रूसा लागू कर छात्रों का भविष्य अंधकारमय कर दिया गया.
प्रो० धूमल ने प्रदेश की बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की और कहा कि एक ओर जहां पूरे देश में महिला सशक्तिकरण की कवायद जोर शोर से चली है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश में महिलाओं , मासूम बच्चियों की जान माल और इज्जत को हर कदम पर, हर वक़्त खतरा बना हुआ है. जघन्य कांड प्रदेश में घट रहे हैं. अपराधियों को कोई खौफ नहीं रह गया है.