शिमला. हिमाचल प्रदेश टूरिस्टों की पहली पसंद बन गया है. प्रदेश में टूरिज्म के नजरिए से साल 2022 काफी फायदेमंद रहा. दावा किया गया है कि साल 2022 में देशभर से हिमाचल की वादियां निहारने के लिए 1 करोड़ 60 लाख के करीब टूरिस्ट आए.
2021 में पहुंचे थे महज 57 लाख पर्यटक
कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद टूरिज्म डिपार्टमेंट ने उम्मीद से ज्यादा कारोबार किया. साल 2022 में 1 करोड़ 60 लाख लोगों ने हिमाचल की हसीन वादियों का रुख किया, जबकि साल 2021 में 57 लाख और 2020 में महज 30 लाख सैलानियों ने पहाड़ों का रुख किया.o
टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स के लिए ये इलाके टूरिस्टों की पहली पसंद रहे
सैलानियों ने हिमाचल के विभिन्न टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स के लिए एडवांस बुकिंग की. इसमें मनाली, लाहौल स्पीति, काजा, खजियार, मैक्लोडगंज, और शिमला टूरिस्टों की पहली पसंद बने.
प्रदेश में पर्यटन कारोबार में बढ़ोतरी हुई
प्रदेश में टूरिस्ट की आमद से पर्यटन कारोबार में बढ़ोतरी तो दर्ज हुई. साथ ही कोरोना काल की भरपाई भी हुई. प्रदेश में टूरिस्ट आने से होटल कारोबारी समेत छोटे- मोटे कारोबारियों की भी चांदी हो गई है.
2022 में डेढ़ करोड़ टूरिस्ट आए
HPTDC के डायरेक्टर अमित कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा है कि साल 2022 में टूरिस्टों की आमद से प्रदेश में पर्यटन कारोबार में काफी इजाफा हुआ है. नए साल पर भी प्रदेश में लगातार टूरिस्ट आ रहे हैं.
HPTDC के 55 होटलों में 40% डिस्काउंट दिया जाएगा
आगामी दो महीनों में टूरिस्ट की भरमार लगी रहेगी. उन्होंने कहा कि मार्च महीने तक HPTDC के 55 होटलों में 40% डिस्काउंट दिया जाएगा.