हमीरपुर. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में चल रहे कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग में हमीरपुर के विकास ठाकुर ने 340 किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की है. शुक्रवार को देश को एक मेडल दिलाकर विकास ने एक बार फिर बुलंदियों को छुआ है. विकास के घर मेडल जीतने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. विकास ने कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रौशन कर दिया है.
विकास ठाकुर 85 किलोग्राम भार वर्ग में देश को कई पदक दिला चुके है. इस बार विकास ने 94 किलोग्राम भार वर्ग में 340 किलोग्राम वजन उठाया. रजत जीतने से वह केवल एक किलोग्राम से रह गए. रजत पदक समोआ देश के लियो सियासी को मिला. स्वर्ण पीएनजी के काली स्टीवन को मिला. इससे पहले भी सीनियर कॉमनवेल्थ में विकास ठाकुर ने कई मेडल जीते हैं.
विकास ठाकुर पिछली बार हुए राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीत चुके हैं. शुक्रवार को जैसे ही मेडल जीतने की खबर आई, तो उनके पैतृक गांव टौणी देवी खंड के गांव पटनौण में जश्न सा माहौल रहा.
हालांकि विकास के पिता व अन्य परिजन लुधियाना में है तथा वहां पर भी बधाइयों का तांता लगा हुआ है. विकास के पिता बृज ठाकुर व माता आशा ठाकुर ने कहा कि उन्हें अपने लाल की सफलताओं पर बेहद खुशी है तथा इसे वह शब्दों में बयान नहीं कर सकते.
इस जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, सांसद अनुराग ठाकुर, पटनौण पंचायत के प्रधान राजीव ठाकुर, उपप्रधान सुरेंद्र ठाकुर व टौणी देवी से बीडीसी सदस्य प्रेम लता ठाकुर ने विकास ठाकुर व उनके परिजनों को कॉमनवेलल्थ खेलों में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है.