नई दिल्ली. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बंग्लादेश के ढाका में हो रहे एशिया कप में रविवार को अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए पाकिस्तान को 3-1 से मात दी. टीम की पूल ए में लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले उसने बांग्लादेश के खिलाफ 7-0 से और जापान के खिलाफ 5-1 से जीत हासिल की है.
ढाका के नेशनल स्टेडियम में दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. दोनों ही टीमों ने पहले क्वार्टर में अपने डिफेंस की बदौलत एक भी गोल होने नहीं दिया. वहीं दूसरे क्वार्टर में भारत की तरफ से चिंगलेनसना सिंह ने एक गोल कर भारत का खाता खोला. इसके बाद पाकिस्तान ने अपने डिफेंस की बदौलत और गोल नहीं होने दिये.
तीसरा क्वार्टर खत्म होने के दो मिनट पहले रमनदीप ने एक गोल दाग कर भारत को 2-0 से बढ़त दे दी और और तीसरे ही क्वार्टर में तीस सेकेंड पहले भारत को मिले पेनल्टी कॉर्नर ने भारत को 3-0 से मजबूती दे कर जीत का रास्ता पक्का कर दिया.
वहीं आखरी क्वार्टर में पाकिस्तान ने तेजी दिखाते हुए पाकिस्तान की तरफ से अली शाह ने एक गोल कर खाता खोल लिया लेकिन अपनी जीत रास्ता तय नहीं कर पाई और पाकिस्तान को 3-1 से भारत के हाथों मात खानी पड़ी. इसी के साथ भारत इस जीत के साथ पूल ए में शीर्ष पर जगह बरकरार रखी और नौ अंको के साथ उसने सुपर चार में अपनी जगह पक्की कर ली है.
दूसरी तरफ पाकिस्तान इस हार के बावजूद चार अंक के साथ सुपर चार में जगह बनाने में कामयाब रहा. इसका मतलब है कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अभी खत्म नहीं हुआ है आगे भी उनके बीच मुकाबला हो सकता है. पुराने आंकड़ो को देखें तो पिछले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 6 मैचों का मुकाबला हुआ था जिसमें भारत ने सिर्फ एक ही मैच जीते थे.