सोलन (कसौली). देश भर की छावनियों में 1 से 15 दिसंबर तक चल रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कसौली छावनी के सभी 6 वार्डो में मच्छर व मक्खियों से बचाव के लिये दवा का छिड़काव किया गया. जिससे इलाके के मच्छर कम हो जाए.
सफाई निरीक्षक एचएस राणा ने बताया कि इस अभियान के तहत पूरे शहर में सफाई की जा रही है. घर-घर से कूड़ा उठाया जा रहा है. बाजार व आस पास के क्षेत्रो में रंग रोगन का कार्य करके शहर को चकाचक किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इन 15 दिनों में कसौली शहर व आसपास के क्षेत्र को पूर्णतया साफ-सुथरा कर दिया जायेगा. इस अभियान में कसौली छावनी उपाध्यक्ष जसप्रीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रह कर सफाईकर्मियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं तथा साथ ही वार्ड सदस्यों का भी सहयोग मिल रहा है.
कसौली छावनी में मच्छर व मक्खियों से बचाव के लिये दवा का छिड़काव
Leave a comment