सिरमौर(शिलाई). हिमाचल प्रदेश की प्रियंका और कविता ईरान के तेहरान में आयोजित एशियन कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता रही भारतीय महिला टीम की सदस्य हैं.

शिलाई की जनता ने एशिया कप गोल्ड मेडल विजेता प्रियंका नेगी ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया शिलाई विश्रामगृह परिसर में एक सम्मान समारोह किया गया इस अवसर पर प्रियंका नेगी के पिता कंवर सिंह व माता सुनीता और शिलाई गावं की महिलाओं के साथ साथ क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने खिलाड़ियो को फूल मालाओं से स्वागत किया.

शिलाई में अपने घर लौटी प्रियंका ने पत्रकारों से अपना अनुभव सांझा करते हुए बताया कि शिलाई से एशियन चैंपियन बनने का सफर बेहद कठिनाइयों से भरा रहा लेकिन देश के लिए सोना जितना बड़े गर्व की बात है. प्रियंका ने बताया कि अब एशियन गेम्स में देश के लिए सोना जीतना लक्ष्य है.

इस दौरान प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर का पद प्रदान किये जाने पर सरकार पुलिस विभाग का धन्यवाद किया साथ ही पुलिस विभाग द्वारा उन्हें समय समय पर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने जाने के लिये प्रोत्साहन व सहयोग देने के लिये भी आभार जताया.