नई दिल्ली. भारत की महिला क्रिकेट टीम ने वो कर दिखाया, जिसका इंतज़ार पूरे देश को लंबे समय से था। ICC Women’s ODI World Cup 2025 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला विश्व कप खिताब जीत लिया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत ने महिला क्रिकेट में नई इबारत लिख दी है।
इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ सुनहरा पल
पिछले कई सालों से भारत महिला क्रिकेट में फाइनल और सेमीफाइनल तक पहुंचकर चूकता रहा था। 2017 वर्ल्ड कप फाइनल, 2020 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2018 व 2023 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद आखिरकार Women in Blue ने वह मुकाम हासिल कर लिया, जिसका सपना करोड़ों भारतीयों ने देखा था।
शफाली और दीप्ति की बल्लेबाजी ने रखी जीत की नींव
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद भारत ने 6 विकेट पर 298 रन बनाए।
ओपनर शफाली वर्मा (67 रन) और स्मृति मंधाना (52 रन) ने शानदार 104 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी।
इसके बाद दीप्ति शर्मा (63 रन) ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष के साथ मिलकर पारी को संभाला और भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
दीप्ति और शफाली ने गेंद से भी दिखाया कमाल
भारत की जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। दीप्ति शर्मा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से 5 विकेट झटके। वहीं शफाली वर्मा ने अपने “गोल्डन आर्म” से 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की पारी को झकझोर दिया। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 101 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को मुकाबले में बनाए रखा, जबकि एनरी डर्क्सन ने 35 रन जोड़े। लेकिन दीप्ति शर्मा की सटीक गेंदबाजी और भारत की शानदार फील्डिंग के आगे सारी कोशिशें नाकाम रहीं।
फाइनल का रोमांच
दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत के बाद 10वें ओवर तक दो विकेट गंवाए, लेकिन वोल्वार्ड्ट और डर्क्सन की साझेदारी ने टीम को संभाला। जब ऐसा लगने लगा कि दक्षिण अफ्रीका मैच में लौट सकती है, तभी शफाली वर्मा ने लगातार दो झटके देकर मैच भारत की झोली में डाल दिया। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने अपने स्पेल में कहर बरपाया और वोल्वार्ड्ट, क्लो ट्रायन और नादिन डी क्लर्क को पवेलियन भेजते हुए भारत को विश्व चैंपियन बना दिया।
भारत बना विश्व चैंपियन
दीप्ति शर्मा के पांच विकेट और शफाली वर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 52 रनों से शानदार जीत दर्ज की। यह जीत न केवल क्रिकेट में भारत की ताकत को दर्शाती है, बल्कि यह महिला क्रिकेट के इतिहास में भारत की पहली ICC ट्रॉफी भी है। नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में हुए इस यादगार मुकाबले के बाद, पूरा देश जश्न में डूब गया। इस जीत के बाद BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने टीम इंडिया के लिए 51 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की।
