नई दिल्ली. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने देश की एकता और अखण्डता को मजबूत बनाने के उद्देश्य से भाईचारे की भावना को मजबूती देने की बात कही. उन्होंने कहा कि भाईचारे की भावना से मनुष्य एकसूत्र में बंध जाता है. मुख्यमंत्री रविवार को नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर विचार मंच द्वारा सामुहिक महा शिवरात्रि महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
“अपनी जड़ों से जुड़ने के प्रयास करने चाहिए”
जयराम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर राज्य की संस्कृति बहुत समृद्ध है. उन्होंने समुदाय से उनकी समृद्ध विरासत के संरक्षण का आग्रह किया ताकि उनकी पहचान भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित रहे. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न भागों में राज्य से दूर रह रही युवा पीढ़ी को अपने रीति-रिवाजों तथा संस्कृति के बारे में जागरूक रहना चाहिए और अपनी जड़ों से जुड़ने के प्रयास करने चाहिए.
शिक्षकों को याद किया मुख्यमंत्री ने
हिमाचल के नए मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के साथ उनके जुड़ाव की पुरानी यादों को ताजा किया. उन्होंने बताया कि कुछ वर्षों तक वह जम्मू-कश्मीर में काम कर चुके हैं और राज्य के लोगों के साथ मजबूत भावनात्मक संबंध विकसित किए थे. उन्होंने उन दिनों के अपने सहयोगियों तथा शिक्षकों को भी याद किया.
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस अवसर पर एक आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. आई.सी.सी.आर. के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुदे ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखें. जम्मू-कश्मीर विचार मंच के अध्यक्ष संजय गंजू ने मुख्य अतिथि तथा अन्यों का स्वागत किया. भाजपा के वरिष्ठ नेता महेन्द्र पाण्डे, राजकुमार भाटिया, अजय भारती और सुरेंद्र अम्बरदार, जम्मू-कश्मीर विचार मंच के सदस्य तथा पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे.