Jharkhand Assembly Budget Session झारखंड विधानसभा का बजट सेशन होली की छुट्टियों के बाद 18 मार्च यानी मंगलवार से एक बार फिर शुरू होगा। सदन की कार्यवाही के दौरान मुख्य विरोधी दल भाजपा कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर मुखर रहेगी। इस सत्र में राज्य सरकार अपना वार्षिक बजट पेश करेगी, जिसमें राज्य के वित्तीय प्रबंधन और विकास कार्यों के लिए प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा होगी। बजट सत्र में विपक्षी दलों द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न मुद्दों पर सवाल उठाए जा सकते हैं। इससे राज्य की आर्थिक स्थिति, बजट आवंटन और आगामी विकास योजनाओं को लेकर चर्चा होगी। पक्ष और विपक्ष के खींचतान के बीच स्पीकर रबींद्र नाथ महतो प्रश्नकाल चलाने की कोशिश करेंगे। प्रश्नकाल में वन पर्यावरण, स्कूली शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रोद्योगिकी एवं ई-गर्वनेंस, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूल एवं युवा के साथ उद्योग और खान विभाग के सवालों पर चर्चा निर्धारित है।
सत्र के 12वें दिन शून्यकाल और ध्यानाकर्षण पर सरकार का उत्तर भी निर्धारित है। लंच के बाद बजट के अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान होगा। उल्लेखनीय है कि होली से पूर्व कार्यमंत्रणा समिति ने विधानसभा के औपबंधिक कार्यक्रम में बदलाव का निर्णय लिया था। इसके तहत 17 मार्च को निर्धारित विधानसभा की कार्यवाही अब 22 मार्च को होगी। 22 मार्च को शनिवार का अवकाश नहीं रहेगा और सदन चलेगा।