रांची. झारखंड में रांची स्थित मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य में अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और रांची आदि जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दो महीने से सुखे जैसे हालात से जूझ रहे किसानों को भारी बारिश से कुछ राहत तो अवश्य मिली होगी परंतु वहीं दूसरी तरफ शहरवासियों को दिन में जलजमाव और ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को हुई भारी वर्षा के कारण राजधानी के निचले इलाकों में जलजमाव और कई जगह से बारिश के पानी की घरों मे घुसने की खबरें भी सामने आईं.
मानसून ट्रफ के कारण हुई वर्षा
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी के अनुसार समुद्र के स्तर पर एक मानसून ट्रफ के कारण रांची में भारी बारिश हुई है. यह अब सौराष्ट्र और इससे सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर, अहमदाबाद, रायसेन, रांची, पुरुलिया और दीघा के ऊपर सुचिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से गुजर रहा है.
इस समय मानसून दक्षिण-पश्चिम वार्ड की ओर बढ़ गया है, इसलिए आने वाले कुछ दिन बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है परंतु बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर एक और दबाव बनने के कारण शनिवार को तेज बारिश होने की संभावना है.