नई दिल्ली. दुनिया जहान की खबर बनाने वाले पत्रकार उस वक़्त ख़ुद ख़बर बन गए जब उनपर चम्मच चुराने का आरोप लगा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ विदेश दौरे पर गए पत्रकारों पर यह शर्मनाक आरोप लगा है.
एक खबरिया वेबसाइट के मुताबिक ममता बनर्जी लंदन में एक आधिकारिक दौरे पर गई थीं. जहां डिनर के दौरान राजनेता, उद्योगपति और पत्रकार भी थे. खबर के मुताबिक डिनर के दौरान सीसीटीवी कैमरे में पत्रकार टेबल पर रखे चांदी के चम्मच चुराकर जेब मे रखते हुए कैद हुए. जिसमें एक सम्मानित अखबार के संपादक भी शामिल थे.
चम्मच चुरा रहे पत्रकारों को सुरक्षा कर्मचारी देख रहे थे. लेकिन उन्होंने मेहमान (ममता बनर्जी) की इज्जत रखने के लिए उस समय पत्रकारों को नहीं टोका. सबसे पहले एक अखबार के वरिष्ट संवाददाता ने एक चम्मच का सेट उठाकर जेब मे रख लिया. जिसके बाद यह देख कर बाकी के पत्रकारों ने भी मौका पाकर चम्मच पर हाथ साफ कर लिया. इस घटना को देख एक कर्मचारी पत्रकार के पास गया और धीरे से कहा कि यह सब हरकत सीसीटीवी में कैद हो रही है. कर्मचारी की बात सुनकर पत्रकार शर्म से पानी पानी हो गए और वापस चम्मच को टेबल पर रख दिया.
लेकिन हद तो तब हो गई जब एक संपादक ने यह बात मानने से इनकार कर दिया कि उन्हीने टेबल से कुछ उठाया है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने चम्मच को दूसरे के बैग में डाल दिया था, ताकि अगर कुछ गड़बड़ हो तो वह बचे रहें. लेकिन यह सब सीसीटीवी में कैद था और सुरक्षाकर्मियों को सब मालूम था.
सुरक्षाकर्मियों ने उनसे सहयोग की अपील की और कहा अगर वह सहयोग नहीं करते हैं तो उन्हें मजबूरन पुलिस को सौंपना पड़ेगा. अंत मे संपादक महोदय अपनी गलती मान गए और उनसे 50 पाउंड का जुर्माना लेकर उन्हें छोड़ा गया.