शिमला: हिमाचल प्रदेश में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पूरे राज्य में 12 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा. आठ दिसंबर को नतीजे आएंगे. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी का चुनाव घोषणापत्र चार नवंबर को जारी होगा. इसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर बाद ढाई बजे पीटरहॉफ शिमला में लांच करेंगे.
घोषणापत्र में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को लेना है कि नहीं, इस बारे में असमंजस है. भाजपा इसे लागू करेगी कि नहीं, इस पर भी संशय बना है. भाजपा कर्मियों, किसानों-बागवानों, महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों समेत तमाम वर्गों को घोषणापत्र में शामिल करने का प्रयास कर रही है.
दुनिया में भारत के नाम को रोशन किया
चंबा जिले में डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत सलूणी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये हम सबका सौभाग्य है कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने सिर्फ देश की इज्जत ही नहीं बढ़ाई है बल्कि दुनिया में भारत के नाम को रोशन भी किया है. हिमाचल के लोगों ने इस बार तय कर लिया है कि राज नहीं, रिवाज बदलेंगे. ये अलटा-पलटी नहीं, सीएम जयराम के नेतृत्व में फिर हम विजय श्री होंगे और पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे.
नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस तरीके से हिमाचल प्रदेश की चिंता की है, विकास का कार्य किया है. उसको हिमाचल की जनता, चंबा की जनता कभी नहीं भूल पायगी. भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चंबा और सलूणी की जनता अपना आशीर्वाद देगी. एक समय था, जब प्रधानमंत्री बोलते थे कि मैं 1 रुपया भेजता हूं लेकिन 85 पैसा न जाने कहां गायब हो जाता है. अभी प्रधानमंत्री शिमला आए थे, उन्होंने एक बटन दबाया और किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए पहुंच गए.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा: मां-बेटा जमानत पर
संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी नहीं आए. वह उन्हें ललकारते हैं कि वह भी क्यों नहीं आ रहे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता हिमाचल आ रहे हैं. प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा के साधारण कार्यकर्ता भी हिमाचल में हैं. वे यहां पर अपना स्नेह बरसाने आए हैं. हिमाचल में भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से बनने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी का हिमाचल से विशेष लगाव हमेशा से रहा है और सीएम जयराम ठाकुर ने जो कार्य किए हैं, उनका नतीजा है कि आज भाजपा की जीत हो रही है.
शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट को ज़ारी करेंगे. संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के पास नीति नहीं हैं, नेता नहीं हैं. कांग्रेस एटीएम की पार्टी है. ये चाहते हैं किसी तरह से सरकार बने. एटीएम से किसी तरह से पैसा निकालो और दिल्ली कांग्रेस को भेजो. पहले स्कूटर पर कैसे गए, सबको मालूम है. यहां पर भी और दिल्ली में भी मां-बेटा जमानत पर हैं.
डेस्टिनेशन हॉलीडे के लिए आई हैं सोनिया गांधी
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ओल्ड करप्शन स्कीम की गारंटी दे सकती है. ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) की गारंटी को तो खुद आनंद शर्मा भी खारिज कर रहे हैं. आनंद शर्मा खुद कह रहे हैं कि पैसे कहां से आएंगे. गारंटी कैसे दे रहे हैं. राहुल गांधी यात्रा कर रहे हैं, क्या वह हिमाचल भी आएंगे? अगर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल नहीं आएंगे तो वह हिमाचल की उपेक्षा कर रहे हैं. अगर वह हिमाचल आने को समय की बर्बादी बता रहे हैं तो वह हिमाचल के स्वाभिमान पर चोट कर रहे हैं. इसी तरह यह भी हो सकता है कि हिमाचल प्रदेश के नेताओं ने मना किया है. यह सुना है कि सोनिया गांधी भी हिमाचल आई हैं. वह हिमाचल को डेस्टिनेशन हॉलीडे के रूप में देख रहे हैं. ईश्वर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दे.