परागपुर(कांगड़ा). परागपुर विकास खंड की कुढ़ना पंचायत में तेंदुए के आतंक से लोंगो का जीना दूभर हो गया है. पिछले एक महीने से आतंक मचाये तेंदुए ने बीते शुक्रवार को गांव के एक किसान प्रकाश चंद उर्फ छप्पन को अपना शिकार बना डाला. तेंदुए ने हमला करके किसान को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
भाजपा मंडल सचिव सुदेश कुमारी ने बताया कि गांववालों के अनुसार प्रकाश ने शोर मचाया तो उसका शोर सुनकर गांववाले उसकी तरफ भागे. तभी लोगों की भीड़ देख तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया. प्रकाश चंद को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. सुदेश कुमारी ने कहा कि गांव में दहशत का वातावरण है. लोगों का कहना है कि तेंदुए को दिन दिहाड़े गांव में घूमते हुए देखा जा सकता है.
एक महीने के बाद भी वन विभाग इस ओर उदासीन है. सुदेश कुमारी ने स्थानीय उप मण्डल अधिकारी एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर से मांग की है, कि वन विभाग को आदेश दें कि तेंदुए को नियंत्रित करके पकड़ा जाए. एसडीएम ने तत्काल डीएफओ को कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. डीएफओ देहरा ने तुरंत कार्रवाई करने की बात कही है, ताकि गांववासी निर्भीक होकर अपना कार्य कर सकें.