मंडी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र जंजैहली एसडीएम कार्यालय की उच्च न्यायालय द्वारा अधिसूचना रद किए जाने के बाद सराज भाजपा भी डैमेज कंट्रोल की कोशिश में लग गई है. इस सारे प्रकरण में थुनाग पंचायत को कटघरे में खड़े करते हुए सराज भाजपा ने अनभिज्ञता जाहिर की है कि कब थुनाग पंचायत ने जनहित याचिका दायर कर दी. इस बारे में न तो सराज भाजपा और न ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कुछ मालूम नहीं था. यह सब अदालत का फैसला आने के बाद ही पता चला है. वहीं पर विरोध प्रदर्शन के बावजूद सराज भाजपा को अब मुख्यमंत्री से उम्मीद जगी हैकि वे जनहित में सही निर्णय लेंगे.
सराज भाजपा मंडलाध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चाहते हैं कि प्रदेश में जहां भी सरकारी संस्थान खोले गए हैं, उन्हें वहीं यथावत रखा जाएगा जंजैहली में एसडीएम कार्यालय और छतरी में उप तहसील की अधिसूचना रद होने का उन्हें भी अफसोस है.
मुख्यमंत्री माननीय उच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं और इस बारे में कानूनी पहलुओं पर कानूनी सलाह लेने के बाद एसडीएम कार्यालय जंजैहली और उप तहसील छतरी के बारे में सरकार निर्णय लेगी. गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से जंजैहली एसडीएम कार्यालय और छतरी उप तहसील की अधिसूचना रद होने पर जंजैहली में आंदोलन शुरू हो गया है. लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर संघर्ष समिति भी बन गई है। और संघर्ष समिति ने बाजार बंद और चक्का जाम के अलावा और भी उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. ऐसे में सराज भाजपा ने अपनी चुपी तोड़ते हुए डैमेज कंट्रोल की जिम्मेदारी संभाली है.
कांग्रेस दे रही मामले को तूल
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता में आक्रोश फैला कर मामले को तूल दे रही है और जनता को गुमराह कर रही है. शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री हाईकोर्ट के फैसले पढ़ने के बाद जंजैहली एसडीएम कार्यालय और उपतहसील छतरी के बारे में निर्णय करेंगे. एसडीएम कार्यालय जंजैहली और उपतहसील छतरी को लेकर जो फैसला आया है, उसके बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कोई जानकारी नहीं थी. थुनाग पंचायत ने कब यह जनहित याचिका दायर की सराज भाजपा और मुख्यमंत्री को इस बारे में फैसला आने के बाद ही पता चला. सराज भाजपा की इस कोशिश का आंदोलन पर क्या असर होगा. इसका पता सोमवार को ही चल पाएगा सोमवार को संघर्ष समिति इस मुद्दे पर रणनीति बनाने वाली है.