दून(सोलन). औद्योगिक शहर बद्दी की रेलवे पार्ट निर्माता स्टेसेलीट कंपनी के प्रबंध निदेशक विजय कुमार मोहाली को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. कंपनी के लगभग 500 कर्मचारियों को प्रभावित करने वाले 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉविडेंट फंड घोटाले का मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
एमडी को पुलिस ने 61 लाख के पीएफ हेर-फेर मामले में गिरफ्तार किया है. कंपनी के सैंकड़ों कामगारों का पीएफ काटने के बावजूद कंपनी की ओर से पीएफ विभाग में उसे जमा नहीं करवाया गया था. जिस पर कंपनी कामगारों की ओर से पीएफ अधिकारी को इसकी शिकायत की गई. जिसके बाद पीएफ विभाग की तरफ से पुलिस से इसकी शिकायत की गई.
पुलिस ने दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए कंपनी के एमडी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी राहुल नाथ शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में ओर लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. आरोपी को कोर्ट से चार दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.