यूपीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने रविवार को सांसदों और विधायकों से अपील की है कि अपनी अंतरात्मा की आवाज सुने, उसके बाद ही आप इस पद के सही उम्मीदवार को वोट करे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद का इस्तेमाल संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए नहीं किया जाना चाहिए.
उन्होंने यह अपील नामांकन का पर्चा दाखिल करने से पहले की है. मीरा कुमार 28 जून को अपना पर्चा दाखिल करेंगी. उन्होंने कहा कि वह अपने आप को भाग्यशाली मानती है वह भारत के दो बड़े संघर्ष स्वतंत्रता संग्राम और जाति व्यवस्था के खिलाफ किसी न किसी रूप में जुडी रही. इन संघर्षों का मेरे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है.
इंदिरा गाँधी ने भी की थी वी.वी. गिरी के लिए भावनात्मक अपील
1974 में जब देश के चौथे राष्ट्रपति का चुनाव हो रहा था तब कांग्रेस के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वी.वी.गिरि के लिए इंदिरा गाँधी ने भावनात्मक अपील की थी. उन्होंने कहा था कि यह एक ऐसा क्षण है जबलोगों को अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुननी चाहिए और इस पद के लिए राजनीतिक स्वार्थ को देखना गलत है. देश में बने संविधान के अनुसार राष्ट्रपति का दफ्तर किसी भी कानून लिए अंतिम कसौटी है. इसलिए इस पद के लिए राजनीति नहीं करनी चाहिए.
कोविंद ने लखनऊ से चुनाव प्रचार किया शुरू
एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश से अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. रविवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश के भाजपा एवं उनके सहयोगी दलों के सांसदों और विधायकों से मिलकर उनका समर्थन माँगा है.
