रिकांगपिओ(किन्नौर). जनजातीय विकास, कृषि व सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री रामलाल मारकंडा अपने दो दिवसीय स्पीति दौरे पर हैं. इस दौरान वाया किन्नौर से होते हुए पूह पहुंचे जहां स्थानीय लोगों द्वारा उनके मंत्री बनने पर गर्मजोशी से स्वागत किया व उनके मंत्री बनने पर बधाई दी. इसके बाद मंत्री ने चांगो में सड़क व निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया व अधिकारियों को वर्ष 2019 तक पुल के कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया.
छोटे-छोटे कृषि उपकेन्द्र स्थापित किए जाऐंगे
मंत्री स्पीति के तांबो पहुंचे जहां स्थानीय लोगों द्वारा उनका जोरशोर से स्वागत किया गया. मारकंडा ने वहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लाहौल-स्पीति में कृषि को बढ़ावा देने पर बल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों को उत्तम दर्जे के बीज उपलब्ध करवाए जाऐंगे ताकि किसान अपनी पैदावार को बढ़ा सके. उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति में किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए छोटे-छोटे कृषि उपकेन्द्र स्थापित किए जाऐंगे. इसके अतिरिक्त सूचना एवं प्रोद्योगिकी के माध्यम से स्पीति में प्रशासनिक पारदर्शी लाने का आश्वासन भी दिया. इस असवर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी काजा विक्रम नेगी व अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह चन्दन कपूर भी मौजूद थे.