शिमला. हिमाचल में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही सीएम कैंडिडेट के नाम का खुलासा न कर गए हों लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का गुणगान जरूर कर गए. नड्डा के गृह क्षेत्र में आकर मोदी ने उनके तारीफों के पुल बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे व सांसद अनुराग का कोई जिक्र नहीं किया.
आलम यह है कि मोदी अपने भाषण में नड्डा का नाम ही लेते रहे. धूमल और उनके परिवार का कोई जिक्र नहीं हुआ. जो इशारा है कि हाईकमान धूमल परिवार पर मेहरबान नहीं है.
बहरहाल चुनावी साल में भाजपा में सीएम कैंडिडेट को लेकर चल रहा संशय अभी भी बरकरार है. मोदी यह तो इशारा कर ही गए हैं कि भाजपा का नेतृत्व करने वाला चेहरा नया ही होगा.
