परागपुर (कांगड़ा). प्रदेश में स्वरोजगार के ज्यादा अवसर पैदा हों, इसके लिए हमारी सरकार प्रयासरत है. यह बात बीते गुरूवार को हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प एंव हथकरघा निगम के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने कहे. खण्ड परागपुर की ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम के सौजन्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित महिलाओं एंव युवाओं को वह संबोधित कर रहे थे.
उपाध्यक्ष ने कहा कि हथकरघा बुनकर एक व्यापक कल्याण योजना है. प्रदेश सरकार भी स्वरोजगार के अंतर्गत हथकरघा एंव हस्तशिल्प क्षेत्र द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं बना रही है. उन्होंने कहा कि सोलन के धर्मपुर में बांस पर आधारित उद्योग बन रहा है, जिस पर 3 करोड़ रुपए खर्च आएगा. निगम जल्द ही छोटे-छोटे कलस्टर बनाकर लोगों को हथकरघा एंव हस्तशिल्प का प्रशिक्षण देने जा रहा है. इस तरह का एक बीड़ में प्रशिक्षण केंद्र चल रहा है, जिसमें 20 से 45 महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है.