जोगिंद्रनगर (मंडी). सीनीयर सेकेंडरी असेंट पब्लिक स्कूल बृजमंडी, जोगिंद्रनगर की छात्रा नवदिक्षिता ने मिलिट्री सर्विसेस की परीक्षा पास कर ली है. उनका चयन भारतीय वायु सेना में लेफ्टिनेंट के लिए हुआ है. इस खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. इसकी जानकारी पाठशाला के निदेशक लकी ठाकुर ने दी. उन्होंने कहा कि नवदिक्षिता ने दसवीं और जमा दो की पढ़ाई असेंट सीनीयर स्कूल बृजमंडी से हासिल की. उन्होंने कहा कि नवदिक्षिता के पिता बसंत लालभी आर्मी में देश की सेवा कर रहे हैं तथा माता वीना देवी गृहणी है.
फिलहाल नवदिक्षिता कोलकाता में रहकर पढ़ाई कर रही हैं. बतादें कि वह उपमंडल जोगिंद्रनगर की टिकरू पांचायत के रोपा गांव के रहने वाली है. पाठशाला के निदेशक लकी ठाकुर और प्रधानाचार्य जोगिंद्रसिंह ने इस चयन के लिए बच्चों और अविभावकों को बधाई दी तथा अध्यापकों की इसके लिए बधाई दी.