हमीरपुर (भोरंज). उपमंडल के बस्सी चौक में बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुई दोनों सड़क मार्ग को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग लंबलू के माध्यम से डंगे का निर्माण करवाया जा रहा है.
करीब दो महीने पहले हुये भूस्खलन के समय बस्सी चौक के करीब तीन दर्जन व्यापारियों ने व्यापार मंडल के माध्यम से उक्त स्थान पर डंगे के साथ-साथ सीढ़ियों का निर्माण किए जाने की मांग एसडीओ लंबलू से की थी. विभाग द्वारा डंगे का निर्माण तो करवाया जा रहा है, लेकिन सीढ़ियों का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है.
इस बारे में जब व्यापार मंडल प्रधान व अन्य व्यापारियों को पता चला और एसडीओ लंबलू से बात की गई, तो उक्त स्थान पर सीढ़ियों का निर्माण न किए जाने की जानकारी मिली. इस वजह से स्थानीय व्यापारियों व लोगों में विभाग के प्रति गहरा रोष है. सीढ़ियों का निर्माण न किए जाने से व्यापारी, एसडीओ लंबलू की ढुलमुल कार्यप्रणाली से भड़क गए हैं. उन्होंने प्रदर्शन व चक्का जाम की धमकी भी दे डाली है.
व्यापारियों का कहना है कि उक्त स्थान पर सीढ़ियाँ लगाया जाना अति आवश्यक है, क्योंकि उपमंडल का मुख्यालय होने की वजह से यहां पूरा दिन चौक में सैकड़ों लोगों की भीड़ रहती है. ऊपर से नीचे तथा नीचे से ऊपर जाने व बस तक पहुंचने के लिए पूरा चौक घूमकर आना-जाना पड़ता है.
वाहनों की आवाजाही में महिलाओं को सामान व बच्चों के साथ ट्रैफिक से होकर निकलना जोखिम भरा होता है. बस तक पहुंचने की जल्दबाजी में कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. व्यापार मंडल के प्रधान व व्यापारियों ने बताया कि वह जब से भूस्खलन हुई है, तब से लेकर अब तक लगातार विभाग के अधिकारियों के संपर्क में हैं और एसडीओ लंबलू ने उन्हें पूरा आश्वासन भी दिया था. उन्होंने अब इसकी शिकायत एक्सईएन टौणीदेवी, एसई व चीफ इंजीनियर हमीरपुर को भी कर दी है.
उन्होंने आगे कहा कि इसकी शिकायत जिलाधीश हमीरपुर को भी की जाएगी. फिर भी समस्या हल न हुई, तो व्यापार मंडल सहित व्यापारी विभाग के प्रति धरना-प्रदर्शन व चक्का जाम करने से भी गुरेज नहीं करेंगे. इस संदर्भ में एसडीओ लंबलू रतन चंद कौंडल ने बताया कि व्यापार मंडल भोरंज के माध्यम से स्थानीय व्यापारियों का बस्सी चौक में सीढ़ियों के निर्माण संबंधी प्रार्थना पत्र उन्हें मिला है. इस बारे वह स्वयं मौका देखेंगे.