रांची. झारखंड सरकार राज्य के युवाओं के लिए 14 नवंबर से मुख्यमंत्री सारथी योजना शुरू करने जा रही है. इस योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रोत्साहन भत्ता भी सरकार द्वारा दिया जाएगा. इसके साथ ही राज्य सरकार ‘गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ योजना लांच करने जा रही है. जिससे देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययन करने वाले छात्रों के समक्ष आर्थिक संकट पैदा न हो.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह घोषणा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोरहाबादी मैदान में झंडा फहराने के बाद की. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा बेहतर और सुलभ हो इसके लिए झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी और पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजाति विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है.
उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के प्रयास
राज्य सरकार ने वर्ष 2020 में अनुसूचित जनजाति के 10 छात्र-छात्राओं को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई थी. वर्ष 2022-23 में इस योजना का विस्तार कर सरकार ने इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को भी देने का निर्णय किया. इसके अलावा कमजोर एवं पिछड़े वर्गों के छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा प्री-मेट्रिक पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृति के माध्यम से आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई जाती है.