नई दिल्ली. पिछले दो दिनों से देशभर में प्याज की बढ़ती कीमतें लोगों के आंसू निकाल रही है. जहां प्याज हर रसोई का जायका बनाता है. इन सर्दियों में बढ़ते दाम सभी के घर का जायका बिगाड़ने में लगा है. दिल्ली में कम सप्लाई की वजह से रिटेल में प्याज की कीमतें 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. देश के अन्य हिस्सों में भी ये 50-70 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.
ट्रेडर्स का कहना है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश से कम सप्लाई के चलते होलसेल और रिटेल मार्केट में प्याज की कीमत अधिक बनी हुई है.
दिल्ली में प्याज और टमाटर का रिटेल भाव
. प्याज 55-80 रुपए प्रति किलो
. टमाटर 55-80 रुपए प्रति किलो
हिमाचल पर भी असर
हिमाचल के बाजार में कुछ माह पूर्व तक बाजार में 20 रुपये किलो बिकने वाला प्याज अब मुकेरिया और पठानकोट सब्जी मंडी में 50 रुपए प्याज और 80 रुपये टमाटर खरीदने को मिले.
1. पिछले साल 10 रुपये बिकने बाले मटर अब है 50 रुपये किलो
2. मटर जो इन दिनों काफी सस्ता होता है अभी भी मार्केट में 50 से 60 रुपए किलो बेचा जा रहा है पिछले वर्ष इन दिनों मटर के थोक भाव में 7 से 10 रुपए प्रति किलो से थे. फूल गोभी, जो गत वर्ष 5 रुपये किलो बेची जा रही थी, अब इन दिनों 40 से 50 रुपए प्रति किलो बेची जा रही है.
3. इनके इलावा पालक, साग, मेथी, जो 5 से 10 रुपए गुच्छी मिलती थी अब 20 रुपये में मिल रही है. धनिया और हरी मिर्च, जो सब्जी के साथ बोनस के तौर पर मिलते थे अब 15 रुपये की गुच्छी और मिर्च 10 रुपये प्रति 100 ग्राम बेची जा रही है. गाजर 50 रुपये किलो, भिंडी, अदरक 80 रुपये किलो की दर से बेचा जा रहा है. शिमला मिर्च 80 रुपये, करेला 80 रुपये फराशबीन 60 और मूली भी 20 रुपये किलो में बेची जा रही है.