कांगड़ा (जयसिंहपुर). रावमापा आलमपुर में स्वास्थ्य विभाग थुरल की ओर से स्कूल के बच्चों के लिए एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहे और उन्होंनेे 6वीं से 12वीं कक्षा के सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की.
स्कूल प्राचार्य डॉ रतन चंद ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से आए इन डॉक्टरों का इस स्वास्थ्य शिविर के लिए आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर जीव विज्ञान प्रवक्ता राजीव भण्डारी, नीलम शर्मा, अशोक शर्मा आदि उपस्थित रहे.