नई दिल्ली. शुक्रवार की सुबह इस्लामाबाद प्रेसिडेंसी में संघीय कैबिनेट की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी के 43 सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया. इसमें 27 संघीय तथा 16 राज्य मंत्री शामिल हैं.
इस कैबिनेट में कुछ नए चेहरों के अलावा ज़्यादातर पुराने चेहरे ही शामिल हैं. ख्वाज़ा मोहम्मद आसिफ़ को विदेश मंत्री बनाया गया है. आसिफ़ इससे पहले नवाज़ सरकार में रक्षा मंत्री थे. वही इशाक दार वित्त मंत्री बने रहेंगे. परवेज़ मलिक को खुर्रम दस्तगीर की जगह वाणिज्य मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा साद रफ़ीक को फिर से रेलवे विभाग की ज़िम्मेदारी सौपी गई है.
वहीं अगर नए चेहरों की बात करे तो ‘तलाल चौधरी’ फैसलाबाद से, ‘अरशद’ रहीम यार खान से और ‘जुनैद अनवर चौधरी’ टोबा टेक सिंह से शामिल हैं. इसके अलावा और भी कई लोग कैबिनेट में शामिल हुए. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खाकन अब्बासी नें कहा कि “ मैं केवल 45 दिनों के लिए पीएम हूँ लेकिन इसी वक्त में, मैं 45 महीनों का काम करने की कोशिश करूँगा”
बताते चलें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने नवाज़ शरीफ़ को पनामा लीक मामले में दोषी करार देते हुए प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य करार दे दिया था. इसके बाद खाकन अब्बासी को प्रधानमंत्री चुना गया.
