नई दिल्ली: Ministry of Panchayati Raj 25 जनवरी 2026 को एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन करेगा, जिसमें गणतंत्र दिवस परेड 2026 के अवसर पर Kartavya Path पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में पंचायत राज राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में विवेक भारद्वाज, सचिव, पंचायती राज मंत्रालय तथा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर मंत्रालय की कई महत्वपूर्ण पहलों और प्रकाशनों का release & launch भी किया जाएगा। इनमें UNICEF के सहयोग से विकसित PANCHAM – Panchayat Assistance and Messaging Chatbot, Gramoday Sankalp पत्रिका का 17वां अंक, Compendium of Basic Statistics on Panchayati Raj Institutions–2025, पंचायत स्तर पर Service Delivery से संबंधित Expert Committee Report, तथा PESA Performance and Implementation Rank Indicators शामिल हैं। साथ ही Constitution Day–2025 के तहत आयोजित Know Your Constitution Quiz and Essay Competition के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
ये पंचायतें हैं शामिल
सम्मानित होने वालों में उन पंचायतों के Sarpanch, Mukhiya, Gram Pradhan, तथा Block और District Panchayat Presidents शामिल हैं, जिन्होंने केंद्र सरकार की प्रमुख flagship schemes में संतृप्ति (saturation) हासिल की है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा नामित लगभग 240 पंचायत प्रमुखों को जमीनी स्तर पर उनके योगदान और Viksit Bharat के विजन को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित किया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस परेड के लिए मंत्रालय PRIs/RLBs के प्रमुखों को उनके जीवनसाथियों सहित आमंत्रित कर रहा है, जिनकी कुल संख्या लगभग 450 Special Guests होगी। ये विशेष अतिथि 25 जनवरी 2026 को Pradhanmantri Sangrahalaya का भी भ्रमण करेंगे, जहां वे स्वतंत्रता के बाद भारत की leadership और governance journey का अनुभव करेंगे। इसके साथ ही वे परेड के दौरान मंत्रालय की झांकी भी देखेंगे, जिसका थीम है—
“SVAMITVA Scheme: Aatmanirbhar Panchayat se Samriddh evam Aatmanirbhar Bharat.”
