आनी(कुल्लू). उपमंडल मुख्यालय आनी में आगामी 25 जनवरी को मनाए जाने वाले पूर्ण राज्यत्व दिवस के लिए इन दिनों आनी में तैयारियां जोरों से चल रही है. यहां के रानी बेहडा मेला मैदान में आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए सभा स्थल को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न टुकड़ियों से ली जानी वाली सलामी के लिए पुलिस बल सहित अन्य टुकड़ियां सभा स्थल पर परेड का पूर्वाभ्यास करने में जुट गई है.
परेड का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपाधीक्षक अनिल शर्मा ने बताया कि पूर्ण राज्यत्व दिवस पर आनी में पुलिस बल, होम गार्ड, महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, रिजर्व पुलिस तथा एनसीसी व एनएसएस की टुकड़ियों द्वारा सुंदर मार्च पास्ट किया जाएगा. इस परेड में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे इसके लिए टुकडियों का पूर्वाभ्यास करवाया जा रहा है.
बहरहाल आनी में मनाए जाने वाले पूर्ण राज्यत्व दिवस का लेकर इन दिनों आनी में तैयारियां जोरों से चली हैं, इस समारोह में सीएम के स्वागत में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे, इसके प्रबंध किए जा रहे हैं.