नई दिल्ली. तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। एनडीए (NDA) के चुनाव अभियान की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और सत्तारूढ़ डीएमके सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पीएम मोदी ने दावा किया कि तमिलनाडु की जनता अब “भ्रष्ट” डीएमके सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है।
मदुरंथकम में होने वाली एनडीए की रैली से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा“तमिलनाडु एनडीए के साथ है। आज मैं मदुरंथकम में एनडीए नेताओं के साथ रैली में शामिल होऊंगा। राज्य ने तय कर लिया है कि अब भ्रष्ट डीएमके सरकार को विदाई देने का समय आ गया है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए का governance model और regional aspirations पर फोकस राज्य की जनता के बीच सकारात्मक असर डाल रहा है।
पीएम मोदी के बयान पर CM स्टालिन का पलटवार, NDA पर लगाए ‘विश्वासघात’ के आरोप
प्रधानमंत्री के बयान पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी केवल चुनाव के समय ही तमिलनाडु आते हैं। X पर पोस्ट करते हुए स्टालिन ने लिखा,
“तमिलनाडु NDA के विश्वासघात को गिनता है। प्रधानमंत्री मोदी केवल चुनाव के दौरान ही राज्य का दौरा करते हैं।”
स्टालिन ने केंद्र सरकार से कई सवाल पूछते हुए लंबित मुद्दों को उठाया, जिनमें शामिल हैं: ₹3,458 करोड़ की Samagra Shiksha फंडिंग जारी न होना,Delimitation के दौरान सीटें घटाने को लेकर चुप्पी
राज्यपाल की भूमिका
AIIMS Madurai Project की स्थिति,तमिलनाडु के लिए विशेष वित्तीय सहायता, MGNREGA days की बहाली मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु BJP गठबंधन को हर बार हराएगा, जो केवल वादे और विश्वासघात करता आया है।
मदुरंथकम में NDA की मेगा रैली, AIADMK के दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मदुरंथकम से तमिलनाडु में एनडीए के विधानसभा चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे। इस रैली में AIADMK के महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी समेत गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि यह रैली डीएमके सरकार के खिलाफ हाई-वोल्टेज चुनावी अभियान की दिशा तय करेगी।
पियूष गोयल बोले– तमिलनाडु में NDA की नई शुरुआत
बीजेपी के तमिलनाडु चुनाव प्रभारी Piyush Goyal ने कहा कि यह रैली राज्य की राजनीति में बड़ा मोड़ साबित होगी। उन्होंने X पर लिखा, “यह पीएम मोदी जी और थिरु एडप्पादी के पलानीस्वामी जी के नेतृत्व में तमिलनाडु में NDA के चुनाव अभियान की शुरुआत है। यह डीएमके की भ्रष्ट सरकार के अंत और good governance की ओर पहला कदम है।”
PM मोदी की यात्रा से पहले सुरक्षा कड़ी
प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर मदुरंथकम और आसपास के इलाकों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। चेन्नई से करीब 87 किलोमीटर दूर स्थित इस क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। वहीं, प्रधानमंत्री के आगमन के लिए पास के चेंगलपट्टू जिले में हेलिकॉप्टर लैंडिंग की भी व्यवस्था की गई है।
