नई दिल्ली: देश में करीब एक साल बाद एक बार फिर से कोरोना प्रतिबंध लगना शुरू हो गए हैं. चीन समेत कई देशों में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कोविड की स्थिति को लेकर हाई लेवल मीटिंग की. आज दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे.
क्या है अन्य राज्यों की स्थिति?
इसके अलावा उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भी कोरोना के देखते हुए समीक्षा बैठक होगी. कल स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद लोगों को भीड़-भाड़ में मास्क पहनने की सलाह दी गई है. एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू की जाएगी. विदेशी यात्रियों की एयरपोर्ट पर कोविड की जांच होगी. पॉजिटिव पाए जाने पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.
विशेषज्ञों ने कहा है कि बचाव के लिए लोगों को बूस्टर डोज लगवानी चाहिए. फिलहाल कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है, लेकिन बचाव के उपायों पर गंभीरता से काम शुरू हो गया है. जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी है या बुजुर्ग हैं, उन्हें विशेष रूप से इसका पालन करना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्रालय हर हफ्ते कोविड को लेकर समीक्षा बैठक करेगा. कोरोना को देखते हुए कई राज्यों में समीक्षा बैठक होनी है. आज उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में सरकार कोविड पर समीक्षा बैठक करेगी.
देश में कोविड-19 वायरस के नए BF.7 वैरिएंट
चीन में तेजी से बढ़ते कोविड के लिए ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BF.7 को जिम्मेदार बताया जा रहा है. इसके चार मामले भारत में भी आ चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि अक्टूबर में गुजरात में इस वैरिएंट के एक मामले की पुष्टि हुई थी. अब तक तीन मामले गुजरात और एक ओडिशा से आ चुके हैं. BF.7 ओमिक्रॉन के एक रूप BF.5 का सब-वैरिएंट है और इससे बहुत तेजी से संक्रमण फैलता है. यह वैरिएंट अमेरिका, ब्रिटेन, बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों सहित कई देशों में पहले ही पाया जा चुका है.
पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हाई लेवल मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति पर समीक्षा की जाएगी.
कोरोना के कोहराम पर भारत अलर्ट
केंद्र सरकार के बाद आज दिल्ली सरकार भी कोरोना पर अहम बैठक करेगी. बुधवार को दिल्ली में कोरोना के पांच केस मिले. वहीं एक मरीज की मौत हो गई. कोविड को लेकर यूपी और कर्नाटक सरकार ने भी कदम उठाए हैं. यूपी के डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटे लोगों की जांच करवाई जाए और एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाई जाए.

राज्यों से आ रहे 84% केस
देश में कोविड के रोजाना आ रहे मामले 200 से कम हैं. नए मामलों के लिहाज से केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु सबसे आगे हैं, लेकिन कुल मामलों में कमी आ रही है. 20 दिसंबर को जारी रिपोर्ट के मुताबिक नए कोविड मामलों में इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी 84% थी.
भारत में बुधवार को कुल 131 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. वहीं तीन लोगों की मौत कोविड की वजह से हो गई थी. बुधवार तक देश में एक्टिव केस 3,408 हो गए. इसी के साथ देशभर में कोविड के मामले बढ़कर 4,46,76,330 हो गए.
क्या BF.7 वेरिएंट खतरनाक हैं?
BF.7 का री-प्रॉडक्शन नंबर (RO) 10-18.6 है. यानी इस वेरिएंट से प्रभावित मरीज औसतन 10 से 18.6 लोगों तक कोरोना फैलाने में सक्षम है. आमतौर पर ओमिक्रॉन का औसतन RO 5.08 पाया गया है. शायद यही वजह है कि चीन में कोरोना केस घंटों में दोगुने हो रहे हैं.