नई दिल्ली. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) से हुई बातचीत में रूस से तेल आयात (Russia Oil Import) को लेकर हुई चर्चा की जानकारी जनता से छुपाई।
कांग्रेस ने सवाल उठाया कि Operation Sadur रोकने से लेकर रूस से तेल खरीदने की नीति की जानकारी पहले अमेरिकी राष्ट्रपति को क्यों साझा की गई, और प्रधानमंत्री पर ऐसा कौन सा दबाव है कि वे इसे स्वीकार कर रहे हैं।
कांग्रेस ने किया तंज: ट्रंप बताते हैं, मोदी छुपाते हैं
कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले बातचीत होने की बात से इनकार करते हैं, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (Trump) बार-बार इसे सार्वजनिक कर देते हैं। ट्रंप ने बताया कि उन्होंने दीवाली की शुभकामनाएं (Diwali Greetings) देने के साथ-साथ भारत के रूस से तेल आयात (India-Russia Oil Import) पर भी चर्चा की और आश्वासन दिया कि तेल के आयात को बंद किया जाएगा।
जयराम रमेश ने कहा कि इससे पहले भी ट्रंप ने 10 मई को Operation Sindoor रोकने का खुलासा प्रधानमंत्री से पहले ही कर दिया था। इसके बावजूद विदेश मंत्रालय ने इस बातचीत की कोई जानकारी होने से इनकार किया था।
कांग्रेस ने विदेश नीति पर उठाए गंभीर सवाल
जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ट्रंप से भयभीत (PM Modi Intimidated by Trump) हैं और यह दिखाता है कि Modi Government की Foreign Policy (विदेश नीति) पूरी तरह से कमजोर है।
उन्होंने आरोप लगाया कि रूस से तेल न खरीदने का दबाव या अमेरिका से व्यापारिक दबाव के मामलों में विपक्षी दलों से सर्वदलीय बैठक (All-party Meeting) नहीं बुलाई जाती और विपक्ष को भरोसे में नहीं लिया जाता।
