ऊना. उत्तर भारत के प्रसिद्व धार्मिक स्थल पीरनिगाह में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए वीरवार देर रात तक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीमों ने पीरनिगाह के क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर जाकर संदिग्ध लोगों की तलाशी ली व गहनता से पूछताछ भी की. पीरनिगाह मंदिर में एकाएक पहुंची पुलिस टीमों के चलते असमाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया.
नशेड़ियों को खदेड़ा
ज्येष्ठ वीरवार के चलते पीरनिगाह में श्रद्धालुओं की भारी आमद को देखते हुए एसपी ऊना दिवाकर शर्मा की अगुवाई में एएसपी, डीएसपी हैडक्वाटर व एसएचओ सहित पुलिस जवानों ने रातभर पीरनिगाह क्षेत्र में आप्रेशन चलाकर नशेड़ियों और असमाजिक तत्वों को खदेड़ा. पुलिस के उच्चाधिकारी अपने दल-बल सहित पीरनिगाह मंदिर पहुंचे. मंदिर के अंदर व बाहर स्थिति का जायजा लेने के बाद पुलिस टीमों ने जंगलों व सड़क किनारों पर मण्डलियां बनाकर बैठे युवाओं से पूछताछ की तथा क्षेत्र में असमाजिक गतिविधियां न चलाने की हिदायतें दी.
पुलिस की कार्रवाई से नशेड़ियों और असमाजिक तत्वों में ऐसा हड़कंप मचा की वो भाग खड़े हुए. डीएसपी कुलविंदर सिंह ने कहा कि पीरनिगाह मंदिर में कई असमाजिक तत्व अप्रिय घटना को अंजाम देते है जिन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है.
