ऊना (चिंतपूर्णी). क्षेत्र में अवैध रूप से पनप रहे शराब के काले कारोबार के समूल नाश के लिए पुलिस विभाग का अभियान लगातार जारी है. अम्ब पुलिस ने कलरूही गांव में एक कार से 12 पेटी देसी शराब की बरामद की है. पुलिस ने इस बावत आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
शुक्रवार रात एएसआई अनिल कुमार अपनी पुलिस टीम एचएचसी वचित्र सिंह, एचएचजी पवन कुमार के साथ कलरुही में नाके पर थे तो अम्ब की तरफ से एक कार तेज गति से आई. पुलिस ने कार चालक को रोकने का इशारा किया तो उसने कार को रोकने की बजाए बहां से भगा ली. पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए अपनी गाड़ी को उसके पीछे लगा लिया. जिसे बाद में पीछा करके थोड़ी दूर ही कलरुही बेले में दबोच लिया.
पुलिस ने शक के आधार पर जब कार की तलाशी ली तो डिक्की से 12 बेटी देसी शराब संतरा मार्का बरामद. पुलिस द्वारा पूछने पर आरोपी चालक कोई भी संतोषजनक उत्तर नही दे पाया और न ही पुलिस को पकड़ी गई शराब के सम्बन्ध में कोई वैध लाईसेंस या परमिट दिखा पाया. पुलिस ने इस बावत बिना परमिट शराब बेचने के जुर्म में आरोपी कार चालक सौरभ कुमार पुत्र सुभाष चंद निबासी अम्ब के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए कार्यकारी एसएचओ हरजीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब सहित वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.