सोलन. गुरुद्वारा साहिब अप्पर बाजार में श्री गुरू नानक देव जी का 549 वे प्रकाश पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में आलौकिक कथा एवं कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया.
कीर्तन दरबार मे स्थानीय रागी जत्थों सहित विशेष रूप से फ्लोर पंजाब से आए भाई लवप्रीत सिंह ने शब्द कीर्तन गायनकर सिख इतिहास व श्रीगुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला. कीर्तन दरबार में सभी धर्मों के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.
प्रकाश पर्व पर राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों, कांग्रेस के कर्नल धनि राम शांडिल और बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. राजेश कश्यप ने भी गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका. गुरुद्वारा साहिब की तरफ से दोनों प्रत्याशियों को गुरुघर का सरोपा देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर भव्य लंगर का भी आयोजन किया गया.
गुरु साहिब ने दिया भाई चारे का संदेश
श्री गुरू नानक देव जी के 359 वें प्रकाश पर्व की देशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए गुरुद्वारे के प्रधान डॉ. रामेश्वर सिंह रतन ने बताया कि गुरु साहिब ने सभी को एक सूत्र में पिरोया है. सभी को जातपात के बंधनो से बहार निकला है. उन्होंने बताया की गुरूसाहिब ने सभी को एकता व भाईचारे का सन्देश दिया था.
सोलन के कंडाघाट, चम्बाघाट, डगशाई, स्पथू ,धर्मपुर, कुमरहट्टी, परवाणू स्थित गुरुद्वारों में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया.