चंडीगढ़: राहुल गांधी ट्रक की सवारी करते हुए नजर आए. उन्होंने अंबाला में ट्रक की सवारी की और ड्राइवरों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी दिल्ली से शिमला के लिए रवाना हुए थे.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान स्कूटर की सवारी करने के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्रक की सवारी करते हुए नजर आए. उन्होंने अंबाला में ट्रक की सवारी की और ड्राइवरों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी दिल्ली से शिमला के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान वह अंबाला में एक ट्रक में सवार हो गए.

राहुल गांधी ने अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक में करीब 50 किमी यात्रा की. ट्रक पर सवार राहुल गांधी की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि वीडियो सोमवार रात का है.
गौरतलब है कि कर्नाटक में मिली प्रचंड जीत के बाद अब राहुल गांधी हिमाचल निकले हैं. वहां उनकी बहन प्रियंका और उनकी मां सोनिया गांधी भी इन दिनों हिमाचल में मौजूद हैं. इससे पहले राहुल गांधी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान एक जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के स्कूटर पर सवारी करते नजर आए थे. इस दौरान भी उन्होंने करीब दो किलोमीटर का सफर स्कूटर पर पीछे बैठ कर तय किया था.