हमीरपुर(सुजानपुर). राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने गुरुवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में 1.37 करोड़ रुपये का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होने पटलान्धर-री सड़क पर जीहड़ से चकरियाणा होते हुए पत्थर का टिल्ला सम्पंर्क सड़क के कार्य का भूमि पूजन किया.
सड़को का लोकार्पण
40 लाख रुपये दो किलोमीटर लम्बी सड़क पर व्यय किये जायेंगे. उन्होने चलोह से दौलत राम और मुकेश कुमार के घर तक 39 लाख रुपये की लागत से बनने वाली दो 2 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन किया. राणा ने 52 लाख रुपये की लागत से बनने वाली टिक्करू से चकलाह सम्पर्क सड़क के कार्य का भी भूमि पूजन किया.
पेयजल टैंको का लोकार्पण
राणा ने ग्राम पंचायत टीहरा में डेढ़ लाख रुपए की लागत से निर्मित 20000 क्षमता के पेयजल टैंक का लोकार्पण किया. इससे गांव कुटिया एक और कुटिया दो और ढांगू एक और ढांगू दो के 250 लोगों को बेहतर पेयजल की सुविधा मिलेगी. उन्होंने गवारड़ु में लगभग 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित 132500 लीटर क्षमता के पेयजल टैंक का भी लोकार्पण किया.
राणा ने जीहड़, चलोह, टिक्करू, टिहरा और गवारड़ु में जनसभाओं को संबोधित करते हुए बताया कि इन पौने पांच बर्षों में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में दो अरब 48 करोड़ रुपये विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृत हो चुके है. इसके अतिरिक्त सुजानपुर में एसडीएम कार्यालय खोला गया, नए अस्पताल खोले गए और सुजानपुर अस्पताल का दर्जा बढ़ाया गया. सुजानपुर नगर पंचायत इसी कार्यकाल में बनी है.
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के बल पर पुन: प्रदेश में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में सरकार बनेगी और जो अधूरे कार्य हैं वे सब पूरे किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन संपर्क सड़कों के लिए 10-10 लाख रुपए की पहली किस्त लोक निर्माण विभाग को जारी कर दी गई है और बाकी का पैसा भी शीघ्र प्रदान कर दिया जाएगा.
राजेन्द्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा में सड़क निर्माण के लिए नब्बे करोड़ की राशि स्वीकृत की जा चुकी है तथा सभी गांवों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है.
कार्यक्रमों में बीडीसी उपाध्यक्ष लेखराज ठाकुर, चलोह पंचायत प्रधान सरोतां देवी व उप-प्रधान पवन कुमार, टिहरा पंचायत के प्रधान रमेश चौधरी और उप प्रधान राजकुमार चौधरी, पटलान्धर पंचायत के उप प्रधान मस्तान सिंह राणा, समाज सेवी रमेश राणा, सुबेदार अमर सिंह, सेवा निवृत उप निदेशक बीआर जसवाल, सेवा निवृत मुख्याध्यापक श्रवण कुमार शर्मा, बीडीसी सदस्य सीमा देवी, पूर्व बीडीसी सरोज और प्यार चंद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.