सोलन. सोलन में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया. स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नगर में पथ संचालन का आयोजन किया गया. लेकिन पिछले वर्षों की तुलना में इस बार कार्यकर्ताओं की संख्या बेहद कम नजर आयी. जिसके चलते संघ के पदाधिकारी भी बेहद चिंतित दिखे.
आने वाले चुनावों के मद्देनज़र जहाँ एक ओर कार्यकर्ताओं की संख्या पहले से दोगुनी होनी चाहिए थी, वहीं पिछले वर्ष की तुलना में यह संख्या आधी से भी कम रह गयी है, और ज्यादातर बाल कार्यकर्ता पथसंचालन में शामिल हुए. कार्यकर्ताओं की घटती संख्या यह इशारा कर रही है कि युवाओं का संघ के प्रति रुझान कम होता जा रहा है.
जिला संघ संचालक पीताम्बर ने घटती संख्या पर सफाई देते हुए कहा कि दशहरा और विवाह कार्यक्रम होने के कारण कार्यकर्ताओं की संख्या में कमी आयी है. उन्होंने यह भी माना कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार संख्या थोड़ी कम जरूर हुई है. लेकिन संघ की अपेक्षा के मुताबिक ही लोग पथ संचलन में मौजूद है
