हमीरपुर. हमीरपुर शहर में सीवरेज सुविधा पूरी तरह से मुहैया करवाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. अभी तक कई वार्डों में सीवरेज शुरू नहीं हो सकी है. जिस कारण शहरवासी इस समस्या से परेशान हो रहें हैं. शहर के वार्ड नंबर ग्यारह लाहलडी में पिछले तीन सालों से सीवरेज के लिए बनाई गई ‘मशीनी’ सड़क किनारे धूल फांक रही है. लेकिन, सीवरेज व्यवस्था बहाल न होने से काम शुरू नहीं हो पाया है. वहीं, नगर परिषद हमीरपुर भी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है.
स्थानीय निवासी श्याम सिंह ने बताया कि दो-तीन सालों से गांव के आसपास सीवरेज लाइन बिछा दी गई है, लेकिन सीवरेज प्लांट का काम पूरा न होने से दिक्कतें बनी हुई हैx. उन्होंने बताया कि सीवरेज खुदाई के लिए खोदे गए रास्ते भी ठीक नहीं हुए हैं, जिससे समस्या बनी हुई है. वहीं, अन्य निवासी ने बताया कि सीवरेज लाइनें बिछा दी है; लेकिन जोड़ा नहीं जा रहा है. जिस कारण सीवरेज सुविधा से महरूम रहना पड़ रहा है. वहीं, लाखों की मशीनरी भी धूल फांक रही है जिसकी सुध कोई नहीं ले रहा है.
उधर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार ने माना कि वार्ड नंबर ग्यारह में सीवरेज लाइनें बिछा दी गईं हैं. लेकिन कनेक्सन की कुछ कमियों के चलते सीवरेज शुरू नहीं की जा सकी है. जिसके लिए दौरा करके काम को पूरा करवाया जाएगा.
