मंडी. चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर चट्टानों के खिसकने का लगातार खतरा बना हुआ है. बीते रविवार को पंजाब की एक टैक्सी पर अचानक ही चट्टानें आ गिरी. इसमें तीन लोग बुरी तरह से फंस गए. आगे चल रहे गाड़ियों ने जल्दी से टैक्सी को सम्भाल लिया.अन्य गाड़ियों से लोग निकलकर टैक्सी के अंदर फंसे लोगों को निकालने का कार्य शुरू कर दिया. कोशिश उस वक्त रंग ले आई, जब तीनों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.
बरसात के मौसम में लगातार चट्टानें खिसकने से इस मार्ग पर सफर जानलेवा साबित हो रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई. घायलों की पहचान कर्नाटक के 51 वर्षीय विनोद कुमार, अमृतसर के 31 वर्षीय विक्रमजीत सिंह व गोआ के 36 वर्षीय गोयाल के तौर पर की गई है. डीएसपी हितेश लखनपाल ने घटना की पुष्टि की है.
गडराल खड्ड में नाहने उतरे युवक की मौत
एक अन्य हादसे में मंडी शहर से 6 किलोमीटर दूर पक्का परूआ के पास गडराल खड्ड में नहाने उतरे एक युवक की डूबने से मौत हो गई है. युवक की पहचान घेरा निवासी कुनाल चंदेल के रूप में हुई है. 17 वर्षिय कुनाल तल्याहर स्कूल से बाहरवीं पास कर चुका था. रविवार को दोपहर के समय तल्याहर में खीर बांट कर अपने तीन दोस्तों के साथ खड्ड में नहाने उतरा था. मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही कुनाल गडराल खड्ड में नाहने उतरा वैसे ही पानी का बहाव तेज़ हो गया. जिसके कारण वह डूब गया. मौके पर मौजूद साथियों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वह कुनाल को बचाने में सफल नहीं हो सके. इस बात की सूचना वहां पर कपड़ा धो रही महिलाओं ने गांव वालों को दी. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही मंडी से पुलिस की एक टीम और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची. डूबे युवक को खोजने का कार्य आरम्भ किया.

3 घंटे के मशक्कत के बाद शव को बाहार निकाला गया
पानी धुंधला होने और बहाव तेज होने के कारण लाश को ढूंढने में मशक्कत करनी पड़ी. एसडीएम सदर, पूजा चौहान ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. प्रशासन की तरफ से कुनाल के परिवारवालों को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रूपये की धनराशी दी गई है. बताया जा रहा है कि कुनाल को तैराकी नहीं आती थी और वह तैराकी सीख रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार जहां हादसे वाली जगह पर लोग दूर-दूर से नहाने आते हैं.
प्रशासन ने नदी में नहीं नहाने की दी हिदायत
प्रशासन ने आग्रह किया है कि अपने बच्चों को नदी, नालों में नहाने न जाने दें, क्योंकि बरसात में जलस्तर बढ़ जाता है जिसके कारण इस तरह के हादसे होते हैं.