नई दिल्ली. 13 मार्च 2023 को बजट सत्र के दूसरे पखवाड़े के लिए जब से संसद (Parliament) की कार्यवाही शुरू हुई है तब से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है. पहले से ही सत्तारूढ़ भाजपा जहां राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों को लेकर आक्रामक है तो वहीं कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल अडानी समूह की कंपनियों की जांच को लेकर सख्त रुख अख्तियार किए हुए हैं. ऐसे में दोनों सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. इसके साथ ही 13 मार्च से हर दिन प्रश्नकाल भी बाधित होता रहा है.
आज भी हंगामा जारी
वहीं कांग्रेस के प्रमुख चेहरे राहुल गांधी की पिछले दिनों सुरत कोर्ट द्वारा एक मानहानि के मामले में दोषी घोषित होने के बाद हुई दो साल की सजा के चलते उनकी संसद सदस्यता जाने के मुद्दे को लेकर भी विपक्षी दल खासकर कांग्रेस लगातार हंगामा कर रही है. लोकसभा और राज्यसभा में आज भी राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने के साथ-साथ अडानी ग्रुप की संयुक्त संसदीय समिति के द्वारा जांच की मांग को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है.