हमीरपुर. ग्रामीण डाक सेवकों की लंबे समय से मांगों को नहीं माने जाने पर अब उनका सब्र का बांध टूट गया है. जिसके चलते हमीरपुर मुख्य डाकघर के बाहर ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. डाक सेवकों की मांग है कि उन्हें आठ घंटों के काम के साथ पेंशन भी दिया जाए.
डाक सेवक संघ मंडलीय प्रबंधक जगदेव चौधरी ने बताया कि डाक सेवको की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है. केंद्र सरकार उनलोगों के साथ सौतेला व्यव्हार कर रही है. जिसके चलते अब डाक सेवकों के सब्र का बांध टूट चुका है. अगर डाक सेवकों की मांगों को पूरा न किया गया तो काम पर वापस नहीं लौटेंगे. इस दौरान डाक सेवकों ने केन्द्र सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए और अपना रोष प्रकट किया.
गौरतलब है कि हड़ताल पर बैठे होने से डाकघरों का कामकाज प्रभावित हो गया है. डाक सेवक डाक का वितरण भी नहीं कर रहे है. जिससे लोगों को समय पर डाक सेवाएं नहीं मिल पा रही है.